
पिंकू की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के नवाबगंज में दवा लेकर घर लौट रहे बाइक सवार दो चचेरे भाई जैतीपुर स्टेशन मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गए। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि चचेरे भाई की हालत गंभीर है। उसे स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। अजगैन कोतवाली के गांव गौरा कठेरवा के मचरा भाऊखेड़ा निवासी दयाशंकर रावत का छोटा बेटा पिंकू (20) चचेरे भाई सौरभ (19) के साथ शनिवार देरशाम को जैतीपुर बाजार से दवा लेकर लौट रहा था।
जैतीपुर-स्टेशन मार्ग पर स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त सड़क पर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टर ने पिंकू को मृत घोषित कर दिया। जबकि सौरभ की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
