Unnao: Wife dies of snakebite on the fifth day of husband's death

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उन्नाव जिले के बेहटामुजावर में पांच दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए वृद्ध की गंगा में डूबकर मौत हो गई। पांचवें दिन पत्नी की सर्पदंश से मौत हो गई। थानाक्षेत्र के आसायस गांव निवासी गयावती (55) घर में परिवार के साथ सो रही थी। रात करीब 11:30 उसे सांप ने डस लिया। परिजन पहले झाड़ फूंक के चक्कर में पड़े रहे और उसे पड़ोस के गांव में लेकर गए।

Trending Videos

हालत लगातार बिगड़ने पर रात करीब दो बजे बांगरमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर चले गए। मृतका गयावती के पति कन्हैयालाल गुप्ता 20 जुलाई को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने गंगाघाट गए थे। इसी दौरान उन्होंने नदी में छलांग लगाई थी। अगले दिन 21 जुलाई को उनका शव मिला था। दिल्ली में रहने वाले मृतक के बेटे मनोज, ललित, गुल्लन, विवाहित बेटी नीरज व भोली के आने के बाद कन्हैयालाल का संस्कार कर रहे थे। बुधवार को दसवां हुआ था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *