
झांसी। मुन्नालाल पावर हाउस में किसान और नेता सुरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष बुंदेलखंड किसान यूनियन अपने खेत के ट्रांसफार्मर की शिकायत को लेकर पहुंचे। बताया गया कि अधिशासी अभियंता ग्रामीण ने मिलने से इनकार कर दिया। किसान नेता ने बताया कि ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। धान की फसल सूख रही है। पानी की सख्त जरूरत है। घर से करीब 70 किलोमीटर दूर अपनी समस्या लेकर आए लेकिन अधिकारी के पास मिलने का समय नहीं है।