
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के बारादरी इलाके की युवती ने पति पर दो बार तीन तलाक देने और अलग-अलग लोगों से हलाला कराने का आरोप लगाया है। सकलैन नगर के पास रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह नाबालिग थी, उसके पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
परिजनों को बताया तो लोकलाज के डर से उन्होंने चुप करा दिया। कुछ दिन बाद युवक उसे जबरन नोएडा ले गया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। नोएडा में मौलाना को बुलाकर जबरन उससे निकाह कर लिया।
गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया गया। इसके बाद वह उसे बरेली लेकर आया और तीन तलाक देकर भगा दिया। युवती के परिजनों से बात कर उसे दोबारा रखने को तैयार हो गया और उसका एक व्यक्ति के साथ हलाला कराया। दूसरी बार निकाह के बाद युवती दोबारा गर्भवती हो गई।
इस बार भी उसने गर्भपात करा दिया। कुछ दिन तक सब-कुछ ठीक रहा फिर पति ने दोबारा युवती को तलाक दे दिया और सैलानी निवासी दोस्त से उसका हलाला कराया। अब पति ने तीसरी बार युवती से निकाह कर लिया है। युवती तीसरी बार गर्भवती हुई तो उसे फिर से भगा दिया।