servant of Hanuman temple in Mathura committed suicide by hanging himself

गोविंद नगर थाना, मथुरा
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को हनुमान मंदिर परिसर में बने कमरे में एक सेवायत ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। आत्महत्या के पीछे कई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस तथ्यों की पुष्टि के लिए जांच में जुटी है। 

घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी स्थित हनुमान मंदिर की है। यहां कान्हा (22) पुत्र सुरेशचंद निवासी ततारपुर, बरसाना बीते पांच साल से हनुमान मंदिर में सेवादार था। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कान्हा का शव मंदिर के कमरे में लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों को भी बुलाया गया। 

यह भी पढ़ेंः- बैग व सुसाइट नोट मिलने का मामला: गुरुग्राम मिल रही युवक की मोबाइल लोकेशन; पहले भी रच चुका है आत्महत्या का नाटक



Source link