wife went to her parents house fed up with her drunken husband In Mainpuri when stop drinking then came back

शराबी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पति के शराब पीकर हंगामा करने से आजिज पत्नी मायके चली गई थी। पति आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज और झगड़ा करता था। तंग आकर पत्नी करीब साढ़े चार माह से मायके में रह रही थी। जिद ठान ली थी कि जब तक सुधार नहीं होगा वह वापस नहीं आएगी। आखिर में पति को शराब छोड़नी पड़ी। इसके बाद पत्नी घर वापस लौट कर आई।

घटना बेवर थाना क्षेत्र के बनकिया गांव की है। गांव निवासी विजय कुमार की शराब पीने की आदत से परेशान शिवानी 3 मई को घर छोड़कर मायके चली गई थी। शर्त रखी थी कि जब तक पति विजय शराब नहीं छोड़ेगा वह वापस नहीं आएगी। पति ने थाने में पत्नी के चले जाने के बाद गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। 

यह भी पढ़ेंः- श्री बांके बिहारी मंदिर: सहज दर्शन के लिए शुरू की गई ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का ट्रायल फेल, कर दी गई बंद

इस बीच पुलिस को पता चला कि शिवानी मायके में है। संपर्क किया तो उसने पति के शराब पीने की आदत के बारे में बताया। उसे थाने लाया गया तो पति ने शराब पीने से तौबा कर ली। सभी के सामने कहा कि कभी शराब नहीं पिएगा। पत्नी को विश्वास हो गया तो वह पति के साथ घर लौटी।



Source link