Akhilesh Yadav said Anna cattle left on my convoy, there is an attempt to harass us

अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांदा जाते समय समाजवादी के काफिले पर भाजपा के इशारे पर अन्ना मवेशी छोड़ गए। डीएम ने सीएम के इशारे पर साड़ भेजे। हमें परेशान किया गया। हमारे लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं को साड़ से टकराकर कार्यक्रम को खराब करने की कोशिश की गई। इसकी जांच होनी चाहिए। ये बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहीं।

उन्होंने बरेली में मंत्री के काफिले में सांड़ आने की बात को साजिश नहीं बताया। कहा कि सांड़ों कहीं से टेलीग्राम भेजा गया होगा। जांच हमारे फतेहपुर से बांदा के काफिले के दौरे की भी होनी चाहिए, जहां भाजपा के इशारे पर काफिले के बीच साड़ भेजे गए। हमरा काफिला कई बार सांड़ से टकराते-टकराते बचा।

लोहिया वाहिनी के लड़कों को साड़ से टकराकर कार्यक्रम को रद्द करने की कोशिश की गई। ये सीएम के आदेश पर डीएम ने किया है। अखिलेश ने कहा कि विकसित देश बनाने की बात हो रही है। वहीं सांड़ सड़कों पर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद भाजपा की सरकार से 17 सालों का हिसाब मांगेंगे। फतेहपुर से सपा का सांसद जीतेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *