
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में समाजपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर सैफई विकास खंड कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने इसके बाद उन्होंने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा है कि अब देश में मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा न हों, इसका संकल्प हर देशवासी को लेना होगा।
अखिलेश यादव अपने गृह गांव सैफई में 158 फीट ऊंचे तिरंगा ध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो घटना मणिपुर में हुई, ऐसा किसी भी देश में नहीं हुआ होगा। वहीं, आज के दिन हम लोगों को यह भी अपील करनी चाहिए कि मणिपुर के लोग जिस सद्भावना, प्रेम के साथ मिलजुल कर रह रहे थे।वैसे ही रहें। देश के किसी भी कोने में इस तरीके का व्यवहार किसी भी बेटी के साथ महिला के साथ व्यवहार न हो। आगे बोले कि स्वतंत्रता
दिवस की पूरे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महा पुरुषजनों ओर देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमिट योद्धाओं को याद करते हैं।