सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का एजेंडा सांप्रदायिक है। भाजपा जब घोषणापत्र के वादे को नहीं पूरा कर पाती है, समाज को तोड़ने और नफरत की राजनीति करती है।
Trending Videos
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का एजेंडा सांप्रदायिक है। भाजपा जब घोषणापत्र के वादे को नहीं पूरा कर पाती है, समाज को तोड़ने और नफरत की राजनीति करती है।
अखिलेश शुक्रवार को उड़ीसा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे। उन्होंने उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अखिलेश वहां 17 जनवरी को सपा के विजन इंडिया पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा की पोल खुल रही है। समाजवादी पार्टी पूरे देश में हर वर्ग को जोड़ने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी विजन की राजनीति करती है। डिवीजन (विभाजन) की राजनीति खत्म हो। सबको जोड़कर एक साथ लेकर चलने की राजनीति हो। सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम उड़ीसा में पीडीए का पेड़ लगाने आए हैं। एक साल के अंदर वह तीसरी बार यहां आए है।