जब धाम बुलाता है तो मार्ग अपने आप खुल जाते हैं। आज यही भाव सामने आया जब खबर फैली कि संत प्रेमानंद जी महाराज बरसाना पहुंच गए हैं। सुनते ही गांव में हलचल दौड़ गयी। कोई परिक्रमा मार्ग की ओर भागा तो कोई सीधे मंदिर की तरफ। कुछ ही देर में गलियां श्रद्धा से भर गईं। लोग कहते दिखे इतने बड़े संत अगर बिना बुलावे खुद चलकर आए हैं, तो यह धाम की इच्छा है।

संत प्रेमानंद महाराज
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
