आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला हरदासी में रेलवे के नाम पर हो रहे मिट्टी के खनन को रुकवाने के लिए किसान जिलाधिकारी आगरा के कार्यालय में फरियाद करता रहा। किसान के पड़ोसी खेत में रेलवे ठेकेदार की ओर से डंके की चोट पर खनन होता रहा।

नगला हरदासी में रेशमी देवी ने अपने गाटा संख्या 164 में ठेकेदार को मिट्टी उठाने की अनुमति दी है। इसके बाद जिलाधिकरी आगरा ने ठेकेदार को 8991 घन मीटर मिट्टी उठाने की अनुमति दी है। सटी हुई भूमि नगला हरदासी निवासी हेमेंद्रवती गौतम की है। इनका कहना है कि खनन होने पर खेत नीचा हो जाएगा और बरसात के दिनों में उनके खेत की मिट्टी बह कर रेशमी देवी के खेत में चली जाएगी। ठेकेदार 22 दिसंबर को गाटा संख्या 164 से 12 डंपर मिट्टी का खनन कर चुका है।

26 दिसम्बर को भी खनन करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उपजिलाधिकारी एत्मादपुर के कहने पर थाना पुलिस ने रुकवा दिया था। बुधवार को पुनः खनन की जानकारी होने पर उसका पुत्र केके गौतम सुबह से खनन नियम 2016, राज्य खनन नियम तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के उल्लंघन का आरोप लगाकर तत्काल रोक लगाने की मांग के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाता रहा। इधर थानाध्यक्ष बरहन ने बताया कि ठेकेदार को अनुमति मिली है। पीड़ित ने सोमवार तक खनन न करने का अनुरोध किया था। ठेकेदार ने बुधवार से कार्य प्रारंभ किया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *