आगरा के पार्वती नगर (ट्रांस यमुना) की मिंकी घर से भाई की शादी के कार्ड कूरियर करने की बात कहकर निकली थी। रात आठ बजे तक घर वापस नहीं आने पर परिजन को चिंता हुई। उन्होंने उसके साथ कंपनी में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर विनय को फोन किया। वह घर आया और मिंकी के भाई दीपक के साथ पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिया। 

इसके बाद दोनों ने बस और रेलवे स्टेशन पर तलाश की मगर वो नहीं मिली। तलाश के बाद देर रात विनय ने कहा कि अब उसे भूल जाओ। लगता है वो वापस नहीं आने वाली। समझना की बिटिया से हाथ धो बैठे हो।




Trending Videos

Agra HR Manager Murder First searched for her then alleged killer says Forget about her now she not come back

मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मिंकी के पिता अशोक शर्मा कोल्ड स्टोरेज में मैनेजर हैं। उनकी दो बेटियों सिंकी और रिंकी की शादी हो चुकी है। मिंकी ने पांच साल पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी को पढ़ाने के लिए कर्ज लिया था। मिंकी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अव्वल रही थी। 


Agra HR Manager Murder First searched for her then alleged killer says Forget about her now she not come back

मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


चार साल से कंपनी में एचआर मैनेजर थी मिंकी

वह चाहती थी कि अच्छी नौकरी करे। चार साल से संजय प्लेस की एक कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर काम कर रही थी। इसी कंपनी में ट्रांस यमुना इलाके का विनय भी काम करता था। एक ही इलाके के होने के कारण दोनों की दोस्ती हो गई।


Agra HR Manager Murder First searched for her then alleged killer says Forget about her now she not come back

मिंकी शर्मा का घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कार्ड बांटने में लगी थी मिंकी

परिजन को भी इस बारे में जानकारी थी। 6 फरवरी को मिंकी के भाई दीपक की शादी है। इसके लिए घर में तैयारियां चल रही हैं। मिंकी भी कार्ड बांटने में लगी थी। 23 जनवरी की दोपहर 2 बजे वह घर से निकली थी। कंपनी में उस दिन छुट्टी थी।


Agra HR Manager Murder First searched for her then alleged killer says Forget about her now she not come back

मिंकी शर्मा का घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बहन और मां ने कई बार किया कॉल

पिता ने बताया कि बेटी कहकर गई थी कि उसे कूरियर से दिल्ली में रहने वाली बुआ के घर में कार्ड भेजने हैं। इसके बाद वह रात में आठ बजे तक नहीं आई। बहन और मां ने कई बार कॉल किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद परिजन तलाश में जुट गए। विनय को भी फोन किया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *