आगरा के सदर तहसील स्थित रजिस्ट्री दफ्तर की तीन मंजिला इमारत और उसकी घिस चुकीं फिसलन भरी सीढ़ियां अब बुजुर्गों, दिव्यांगों और बीमार लोगों की राह का रोड़ा नहीं बनेंगी। शारीरिक अक्षमता के कारण रजिस्ट्री दफ्तर आने में असमर्थ लोगों तक अब सब-रजिस्ट्रार खुद पहुंचेंगे। जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ी रजिस्ट्री की प्रक्रिया घर पर ही संपन्न कराएंगे।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआईजी) योगेश कुमार ने बताया कि जो लोग कार्यालय आने की स्थिति में नहीं हैं, उनके लिए होम विजिट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आवेदक को कुछ जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। आवेदक को संबंधित सब-रजिस्ट्रार को एक प्रार्थनापत्र देना होगा। बीमारी की स्थिति में इलाज का विवरण और शारीरिक स्थिति बतानी होगी।
प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आवेदक की स्थिति का वीडियो भेजने पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 5,100 रुपये अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। इसके अलावा स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क अलग देय होगा। 5,100 रुपये अतिरिक्त शुल्क सरकारी कोष में जमा होगा।
