
पति-पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फोन ने पति पत्नी के वैवाहिक जीवन में जहर घोल दिया। पति के बार बार समझाने के बाद भी पत्नी ने फोन पर बात करनी कम नहीं की। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नारी उत्थान केंद्र में काउंसिलिंग के बाद दोनों साथ रहने को तैयार हो गए। जिसमें तय हुआ कि पत्नी फोन पर बात नहीं करेगी और पति घर का पूरा खर्च उठाएगा।
भोजपुर क्षेत्र निवासी युवक की शादी दस साल पहले बिलारी निवासी युवती के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। युवक ने पुलिस अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी उससे छिपकर रात में किसी से फोन पर बात करती है। उसे पत्नी को टोका तो उसने उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
इसके बाद उसने फोन पर अपने भाई को बुला लिया और घर से जेवर व नकदी लेकर चली गई है। जब वह पत्नी को बुलाने गया तो उसे मारपीट कर भगा दिया है। युवक के प्रार्थना पत्र को काउंसिलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र भेज दिया गया था। नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी स्वाति गोयल ने बताया कि काउंसलर ऋतु नारंग ने काउंसलिंग की।
दोनों का पक्ष सुना। जिसमें सामने आया कि पति पत्नी के बीच मनमुटाव है। दोनों को समझाया गया तो साथ रहने को तैयार हो गए। जिसमें तय हुआ कि महिला फोन पर बात नहीं करेगी और घरेलू कार्य करेगी। पति घर का पूरा खर्च उठाएगा। इसके बाद दोनों साथ चले गए।