
UP Fake Doctor Case
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”693d343c41630b305906c4cd”,”slug”:”up-fake-doctor-case-how-abhinav-singh-became-dr-rajeev-gupta-using-brother-in-law-documents-2025-12-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अभिनव सिंह कैसे बना डॉ. राजीव गुप्ता?… अमेरिका से की गई थी ये शिकायत; फर्जी डॉक्टर को लेकर खुला राज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

UP Fake Doctor Case
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर में अभिनव सिंह के फर्जीवाड़े की शिकायत उनके जीजा डॉ. राजीव गुप्ता ने लगभग पांच माह पहले 20 जुलाई को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को मेल भेजकर की थी। उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।
हालांकि, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य मयंक शुक्ला का कहना है कि शिकायत गलत आईडी पर भेजी गई थी। इस वजह से इसका संज्ञान नहीं लिया जा सका।मेडिकल कॉलेज में जीजा की डिग्री पर चिकित्सक बना इंजीनियर अभिनव सिंह के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं।
जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एनसीडी सेल में कार्डियो एवं जनरल मेडिसिन के पद पर उनकी नियुक्ति लगभग तीन साल पहले की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की चयन समिति भी फर्जीवाड़े को नहीं पकड़ गई थी।