हसनपुर के रहने वाले 21 वर्षीय बीटेक के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस समय यह घटना हुई तब छात्र हॉस्टल में था। साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजन सकते में आ गए। 

नगर के मोहल्ला मुख्य बाजार निवासी नितिन गुप्ता का बेटा नैतिक गुप्ता (21) गाजियाबाद में रहकर बीटेक कर रहा था। उसका वजन 100 किलोग्राम से अधिक था। शुक्रवार की शाम को वह गाजियाबाद के अपने हॉस्टल में कमरे में बैठा था।

इसी दौरान उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई। बेहोशी की हालत में साथी छात्र उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।

हसनपुर में अग्रवाल धर्मशाला के सामने उनकी कपड़ों की दुकान है। नैतिक गुप्ता दो भाइयों में छोटा था। उनकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। चार साल पहले नैतिक गुप्ता के पिता की भी हार्ट अटैक से ही मौत हुई थी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ध्रुवेंद्र सिंह का कहना है कि सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक की समस्या बढ़ रही है। कम उम्र में हार्ट अटैक होना चिंताजनक बात है। उन्होंने बताया कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *