Solar boat will run in five cities including Ayodhya, Kashi and Mathura

सोलर बोट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अब सोलर बोट चलाने की तैयारी है। पहले चरण में यह अयोध्या, काशी, मथुरा सहित पांच धार्मिक स्थलों पर चलेगी। इसकी शुरुआत अयोध्या से होगी। यहां एक-एक करोड़ रुपये कीमत की दो बोट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस तरह का प्रयोग करने वाला यूपी पहला राज्य है।

अयोध्या सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही है। ऐसे में अब यहीं से सोलर बोट की भी शुरुआत होगी। इस बोट से श्रद्धालु सरयू नदी के दर्शन पूजन कर सकेंगे तो जल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। करीब एक करोड़ की लागत वाली इस बोट पर एक साथ 12 से 15 लोग बैठ सकेंगे। 

इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद काशी, मथुरा, प्रयागराज और गढ़मुक्तेश्वर में सोलर बोट शुरू की जाएगी। यहां मार्च 2024 से पहले सोलर बोट के संचालन की तैयारी है। इसके बाद अगले सत्र में चित्रकूट, आगरा, गोरखपुर, जौनपुर सहित अन्य नदी के किनारे वाले शहरों में यह सुविधा दी जाएगी। नेडा का प्रयास है कि हर नदी के किनारे बसे शहरों में सोलर बोट का संचालन किया जाए। इससे डीजल से चलने वाली बोट से नदियों में होने वाला प्रदूषण भी खत्म होगा।

नेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसडी दुबे ने बताया कि सोलर बोट के संचालन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। पांच स्थलों से इसकी शुरुआत करने के बाद प्रदेश के हर धार्मिक स्थल पर इस सुविधा की तैयारी है। उन्होंने दावा किया कि अभी तक सरकारी क्षेत्र में देश के किसी भी राज्य में यह सुविधा नहीं दी गई है। ऐसे में सोलर बोट शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *