अयोध्या जिला जेल से दो बंदियों के फरार होने के मामले में जेल अधीक्षक समेत सात अफसरों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
अमेठी निवासी गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज व सुल्तानपुर का शेर अली हत्या के प्रयास के मामले में अयोध्या जेल में बंद थे। बुधवार रात दोनो बंदी फरार हो गए। डीजी जेल पीसी मीणा ने बताया कि मामले में जेल के वरिष्ठ अधीक्षक यूपी मिश्रा, जेलर जेके यादव व डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी व एक हेड वार्डर व तीन वार्डर निलंबित कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें – अगले छह महीने में 40 फीसदी तक सस्ती होगी पैथोलॉजी जांच, मरीजों को सस्ती दवाओं की तरह सस्ती जांच भी मिलेगी
ये भी पढ़ें – एकेटीयू में मंथन: ‘एआई का गलत इस्तेमाल करने वाले हों दंडित’, राज्यपाल ने AI मंथन में दिए अपने सुझाव
ये है पूरा मामला: मंडल कारागार में निरुद्ध दुष्कर्म और हत्या के आरोपी दो बंदी बुधवार को फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। घटना के बाद से जेल परिसर में हलचल मच गई है। उच्च अधिकारी अन्य बंदियों से पूछताछ और जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
अमेठी के मुसाफिरखाना निवासी गोलू अग्रहरि और सुल्तानपुर के करौदीकला, अमरेमऊ निवासी शेर अली बुधवार को तन्हाई की बैरक तोड़कर बाहर आए और बाउंड्री कूदकर भाग गए। इसकी जानकारी जेल प्रशासन को मिली तो अफरातफरी मच गई।
जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। दोनों आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीम लगाई गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं।
