आगरा के जैतपुर के लखनपुरा गांव में बुधवार को प्रधान की शिकायत पर खाद के गड्ढे और चकमार्ग से अतिक्रमण हटवाने गई राजस्व टीम पर हमला कर दिया गया। लेखपाल ने पुलिस को बताया कि हमला करने वालों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
लखनपुरा गांव के लेखपाल रामदास शर्मा ने जैतपुर पुलिस को बताया कि प्रधान श्याम सिंह यादव ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई कि चकमार्ग और खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे जलनिकासी भी बाधित है। शिकायत पर बुधवार को वह राजस्व निरीक्षक उमेश चंद्र शर्मा, सहयोगी रामचंद्र, प्रधान श्याम सिंह यादव के साथ मौके पर पहुंचे तो रास्ते का पानी भरा मिला। पानी निकलवाना चाहा तो मौके पर लक्ष्मण सिंह ने धक्कामुक्की की और अपने भाई कल्यान सिंह उर्फ करू के साथ मिलकर पिटाई कर दी।
गांव के ही उदयवीर ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि यहां कानूनगो और लेखपाल आएंगे तो ऐसे ही पीटे जाएंगे। डंडे के हमले से राजस्वकर्मी रामचंद्र के हाथ और कमर में चोट लगी है। सरकारी कामकाज में बाधा डाली गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जान बचाई। जैतपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
