Former IPS Amitabh Thakur reached Asad encounter site in jhansi

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर  शनिवार दोपहर को असद एनकाउंटर स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना स्थल से तथ्य जुटाए हैं। उन्होंने पारीछा थर्मल पावर के आसपास के इलाके का भी जायजा लिया। करीब आधे घंटे तक वहां मौजूद रहे। जिस स्थान पर गोली लगने के बाद असद गिरा था। उस स्थान पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर खुद लेट गए।

पूर्व आईपीएस का कहना है कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि एनकाउंटर फेक है। लेकिन तथ्य जो इशारा कर रहे हैं, उससे फेक एनकाउंटर की ओर इशारा मिलता है। असद का गोली लगने के बाद जिस जगह पर गिरना बताया गया। वहां आसपास पत्थर हैं, ऐसे में असद को चोट आनी चाहिए थी। लेकिन उसके सर में कोई चोट नहीं थी। इसी तरह एसटीएफ डिप्टी एसपी नावेंदु कुमार की दर्ज कराई एफआईआर और मौके की परिस्थितियों में काफी विरोधाभास है। इस मामले की बारीकी से जांच करने की जरूरत है। उनका कहना है कि वह जांच कर रहे न्यायिक सदस्यों से भी मुलाकात करके इन तथ्यों की ओर ध्यान दिलाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *