{“_id”:”6946249ff059917d120bb380″,”slug”:”agra-traffic-police-issue-over-800-challans-daily-against-wrong-side-driving-2025-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: आखिर कैसे होगा सुधार…आगरा में रोजाना 800 से ज्यादा काटे जा रहे चालान, फिर भी तोड़ रहे यातायात नियम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों पर पुलिस का अभियान तेज हो चुका है। रोजाना 800 से ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।
विपरीत दिशा में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। कमिश्नरेट के तीनों जोन में ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
Trending Videos
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने ब्लैक स्पाट चिन्हित करने के साथ दुर्घटनाओं के कारणों पर रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार तीनों जोन में शमशाबाद रोड पर हादसों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इसके साथ ही सिटी में सबसे अधिक हादसे सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुए हैं। हादसों का सबसे बड़ा कारण खराब ड्राइविंग है। इसके साथ ही समय बचाने के लिए विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले भी जिम्मेदार हैँ। पुलिस टीमें बनाकर तीनों जोन में रोजाना 800 से अधिक संख्या में चालान कर रही है। सिकंदरा क्षेत्र में रोजाना 200 से अधिक चालान काटे जा रहे हैं।