नवजात के शव फेंकने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग सका है। 

 


Newborn Baby’s Body Found Near Highway in Agra Police Scanning CCTV and Hospital Records

agra police
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में बुधवार को हाईवे किनारे जाटव बस्ती के पास झाड़ियों में नवजात शिशु का शव मिला था। इस मामले में रुनकता पुलिस जांच में जुटी है। शव को फेंकने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के अस्पतालों का भी रिकार्ड निकाला जा रहा है।

Trending Videos

पुलिस ने नजदीक के अस्पतालों में हाल ही में प्रसव के लिए भर्ती हुईं महिलाओं की जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही पीएचसी रुनकता से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की है। जांच कर्ता दरोगा नीलेश शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ली गई है। इसके अलावा आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों से भी संपर्क कर यह पता लगाया जा रहा है कि हाल के दिनों में कितनी महिला ने नवजात को जन्म दिया है। आसपास कैमरों की संख्या कम होने की वजह से दिक्कत हो रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *