आगरा को शून्य मृत्यु दर वाला जिला बनाने के लिए 17 क्रिटिकल काॅरिडोर टीम बनाई गई हैं। अब इन टीम का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। इस टीम का काम 24 ब्लैक स्पाॅट में हादसों काे कम करना ही नहीं रहेगा बल्कि टीम हादसे की जानकारी पर राहत और बचाव कार्य भी कराएंगी। टीम के सदस्य ब्लैक स्पाॅट की कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय भी स्थापित करेंगे। इस संबंध में टीम को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
अपर पुलिस आयुक्त यातायात हिमांशु गाैरव ने पुलिस लाइन स्थित प्रशांत मेमोरियल हाल में पुलिसकर्मियों को कार्यशाला में जानकारी दी। बताया कि दुर्घटना के दाैरान आम लोगों की सहायता के साथ साथ सरकारी और निजी संपत्ति की सुरक्षा एवं त्वरित राहत कार्य पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाना क्षेत्र में हाॅट स्पाॅट चिह्नित किए गए हैं। टीम दुर्घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचेगी। राहत कार्य करने के बाद संबंधित कानूनी कार्रवाई कराएगी। हाॅट स्पाॅट पर हादसे की वजह का पता करेगी। रोड इंजीनियरिंग में खामी को दूर कराने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार करेगी।