आगरा के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार शाह मार्केट में बुधवार दोपहर गाड़ी टकराने के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दुकानदार के स्टाफ द्वारा आपत्ति जताने पर दबंगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान चली गोली एक युवक को छूते हुए मार्केट के शीशे से टकराई, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। 

Trending Videos

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारियों में दहशत फैल गई। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। व्यापारी आशीष गुप्ता ने कहा कि मार्केट में हालात बिगड़ते जा रहे हैं और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाने बेहद जरूरी हैं। मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा कारतूस बरामद किया है। 

भीड़भाड़ वाले बाजार में गोली चलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी माैके पर पहुंच गए। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास, अपर पुलिस उपायुक्त नगर आदित्य एवं सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत महाडिक अक्षय संजय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *