गोरखपुर से अहमदाबाद होते हुए सूरत जा रही स्लीपर बस आगरा-जयपुर हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने आई कार को बचाने में डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई, 28 लोग घायल हैं। बस में फंसी सवारियों को खिड़कियां तोड़कर निकाला गया। इससे हाईवे पर एक किलोमीटर तक जाम लगा। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

गोरखपुर से सूरत और अहमदाबाद जा रही श्री मारुति बस सर्विस कंपनी की स्लीपर बस में कुछ खराबी आने पर चालक ने आगरा जयपुर हाईवे पर किरावली स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक वर्कशाप में उसे सही कराया। बस ठीक होने के बाद चालक ने शाम साढ़े पांच बजे के करीब ट्रायल लेने के लिए बस सड़क पर निकाली। बस में 72 सवारियां थीं। ट्रायल लेने के दौरान अचानक सामने से कार आ गई। बस चालक ने कार को टकराने से बचाने के लिए स्टेयरिंग माेड़ा तो अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

हादसे के दौरान बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। शीशे तोड़ कर बस में फंसी सवारियोंं को निकाला गया। हादसे में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना रामकोला के दुर्गेश गौड़ (32) पुत्र नंदलाल गौड़ की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। घायल 28 सवारियों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बस को पास ही पंप पर खड़ा करवाकर सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया।

अहमदाबाद में शटरिंग कार्य करते थे दुर्गेश

मृतक के चचेरे भाई बलिराम गौड़ ने बताया कि बस में मौजूद अधिकांश लोग अहमदाबाद में मजदूरी करते थे। वे सभी भवन निर्माण में शटरिंग का काम करते थे। घायलों में गौरव, अनीश, सूरज पासवान, संजय सिंह, विशाल, वरूण, सापरा सिंह, सर्वेश कुमार, सूरज, विजय सिंह, सोनू, मणनीया, आनंद कुमार, लालचंद, दिनेश यादव, परमानंद, बलिराम गौड़, बसंत, संदीप, सोनम कोरी, साहनी, सानिया कोरी, प्रेम लता कोरी, सौरभ कोरी, त्रिभुवन, पुरुषोत्तम, मरियम और गुड़िया शामिल हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *