आगरा में उर्वरक की दुकानों पर निर्धारित से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की शिकायत पर बृहस्पतिवार को कृषि विभाग ने कागारौल के तीन खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई की है। उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। दुकान पर नोटिस चस्पा कर बिक्री बंद और खाद आपूर्ति पर रोक लगा दी है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम में किसानों की शिकायत आई थी। उन्होंने बताया कि कागारौल की तीन दुकान मै़ श्रीराम खाद बीज भंडार, मै़ गोयल खाद बीज भंडार और देव खाद बीज भंडार के विक्रेता यूरिया के पैकेट को 266़ 50 रुपये के बजाय 280 और 300 रुपये में बेच रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए तीनों दुकानों पर कार्रवाई की गई। अगर वह जल्द से जल्द स्पष्टीकरण नहीं दे पाते हैं तो उनके लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं।
यूरिया के साथ किसानाें को जबरन दिया जा रहा लगेज
आलू, गेंहू और सरसों आदि फसलों का सीजन है। उर्वरक की दुकानों पर यूरिया की मांग बढ़ गई है। दुकानदार किसानों को यूरिया की कमी दिखाकर उन्हें अधिक कीमत में यूरिया बेच रहे हैं। अगर कोई किसान सही कीमत की बात करता है तो उन्हें साथ में सल्फर, कैल्शियम व अन्य पेस्टीसाइड लेने की बात कहते हैं। किसानों को बताया जा रहा है कि यूरिया के साथ लगेज उन्हें भी खरीदना पड़ता है। इसलिए निर्धारित कीमत में खाद लेना है तो अतिरिक्त सामान लेना होगा। नहीं तो ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
जिले में पर्याप्त यूरिया
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। साधन सहकारी समिति और निजी दुकानों पर 14306 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। सभी दुकानदारों को पॉस मशीन से निर्धारित मूल्य पर खाद वितरण के निर्देश है। अधिक मृूल्य पर बेचने और कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
