Farmer couple was bitten by bees in Agra both were guarding cabbage on farm

मधुमक्खियों के हमले से किसान की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सैंया थाना इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ताजनगरी में मधुमक्खियों के हमले से एक किसान की जान चली गई। जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर है। दंपती अपने खेत की रखवाली कर रहा था। 

जानकारी के अनुसार, सैंया थाना इलाके के गांव नदीम सरोजपुरा में खेत पर गोभी की रखवाली कर रहे पति-पत्नी को मधुमक्खियों ने काट लिया। मोती सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह (55) अपनी पत्नी लीलावती के साथ गोभी के खेत पर रखवाली कर रहे थे।

पीपल के पेड़ से अचानक मधु मक्खियां उड़ गईं। मधुमक्खियों का छत्ता मोतीराम के ऊपर गिर गया। मधुमक्खियों ने पति-पत्नी को बुरी तरह काट लिया। पति मोतीराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी लीलावती की हालत गंभीर बनी हुई है। 

परिजन लीलावती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए हैं। मृतक के चचेरे भाई सुनहरी लाल ने थाने में सूचना दी है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *