आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर बैंक से रुपये निकालकर आ रही महिला के बैग से दो महिलाओं ने 50 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बोदला के कलवारी गांव की मदीना इन दिनों टेढ़ी बगिया पर रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 17 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे एत्माद्दौला रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50,000 रुपये निकालकर लौट रही थीं। बैंक से ही दो महिलाएं उनके पीछे लग गईं।
रामबाग चौराहे के करीब महिलाओं ने उनके बैग से रुपये निकाल लिए। छत्ता एसीपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
