उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद ने आजमगढ़ के मुबारकपुर स्थित 78 साल पुराने मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित कर दी है।
आरोप है कि मदरसे के सहायक शिक्षक शमसुल हुदा खान, जिन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ले रखी है। वर्ष 2007 से वहीं रह रहे हैं, लेकिन मदरसे से वेतन लेते रहे।
जांच में पाया गया कि शमसुल हुदा को अनियमित अवकाश और चिकित्सीय छुट्टी के बहाने भुगतान किया गया। पेंशन व अन्य देयताओं का अनियमित भुगतान हुआ। मदरसा बोर्ड ने वित्तीय अनुशासन और सेवा नियमावली का उल्लंघन बताते हुए मान्यता निलंबित की है।
