{“_id”:”697455197995007ffc024f86″,”slug”:”banda-tiger-snatched-boy-who-was-carrying-flour-ate-his-head-chest-and-neck-blood-stained-clothes-were-found-2026-01-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: आटा लेकर जा रहे बालक को उठा ले गया बाघ, सिर…सीना और गर्दन को खाया, खून से सने कपड़े व निचला हिस्सा मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Banda News: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में स्थित जरदोबा गांव में शुक्रवार सुबह बाघ ने एक बालक को मार डाला। बाघ बच्चे के शरीर का ऊपरी हिस्सा खा गया। वन विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व भय व्याप्त है।
कैमरे में कैद हुआ बाघ, घटनास्थल पर पड़ा बालक का आधा शव – फोटो : amar ujala
विस्तार
बांदा जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक बार फिर आदमखोर बाघ से स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्राम जरदोबा में शुक्रवार की सुबह एक 11 वर्षीय बच्चे को बाघ ने खेत में अपना शिकार बना लिया। मौके से बाघ के पंजों के निशान व किशोर के शरीर का निचला हिस्सा पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शी चरवाहे मुलायम गौड़ ने बताया कि यह हृदय विदारक घटना ग्राम जरदोबा के तलैया के पास महेंद्र पटेल के खेत में शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।
Trending Videos
शिकार हुआ बच्चा देव गौड़ अपने पिता बहादुर गौड़ के साथ खेत में बनी एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में आटा लेकर जा रहा था। इसी दौरान सरसों के खेत में छिपे एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया और बच्चे को दबोच लिया। बाघ ने बच्चे के शरीर के अधिकांश हिस्सा खा लिया। घटना की सूचना परिजनों को दी। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने निरीक्षण किया।