आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि यूपी में जनता से स्मार्ट मीटर के नाम पर खुली लूट की जा रही है। सरकार का यह आदेश जनविरोधी है। वे पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, आप स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार के इस तुगलकी फरमान का विरोध करती है। वह इस मामले में सड़क से संसद और जरूरत पड़ी तो न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगी। स्मार्ट मीटर के नाम पर लाखों उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। कहा, सरकार बताए कि जब 4जी मीटर ही लगाने थे, तो 2018 में 2जी मीटर क्यों लगाए गए? आखिर 959 करोड़ रुपये जनता की गाढ़ी कमाई का हिसाब कौन देगा?
ये भी पढ़ें – सीएम योगी बोले- यूपी के नए कैप्टन हैं पंकज चौधरी, दो-तिहाई बहुमत से 2027 में बनेगी सरकार
ये भी पढ़ें – भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में पीएम मोदी व सीएम योगी सहित 120 सदस्य, जारी की गई निर्वाचित सदस्यों की सूची
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने टेंडर 8415 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से किया जबकि मीटर 6016 रुपये में लगाए जा रहे हैं। यह साफ घोटाला है और इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। कहा, अगर सरकार इसकी जांच नहीं कराएगी तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर प्रणाली आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ा संकट बनने जा रही है। जैसे ही मीटर में रिचार्ज की राशि खत्म होगी बिजली तुरंत कट जाएगी। अब सरकार समय के हिसाब से बिजली दर वसूलने की बात कर रही है। यानी पीक ऑवर में महंगी और नॉन पीक ऑवर में सस्ती बिजली। यह उचित नहीं है।
