
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लखनऊ की युवती को अबू आमिर अंसारी ने अमित बनकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद युवती का उत्पीड़न करने लगा। जब युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसे घर से निकाल दिया गया।
बाद में पति और ससुराल वाले भी घर पर ताला बरेली भाग आए। आरोपी मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं। आरोपियों की तलाश में बरेली आई लखनऊ की युवती ने बारादरी थाने में शिकायत देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर उसे भेज दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली में जन्मा एलियन जैसा बेबी: पैदा होते ही निकालने लगा अजीब आवाजें, शक्ल-सूरत देख डर गए परिजन
इंस्पेक्टर हिमांशु निगम का कहना है कि बरेली से घटनाक्रम का कोई लेना-देना नहीं है। लखनऊ की युवती ने पुलिस को बताया कि अलीगढ़ के क्वारसी इलाके का अबू आमिर अंसारी वर्ष 2006 में पढ़ाई के लिए लखनऊ आया था। वह उसे अमित बनकर मिला था।
उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, पर जब उसे अबू आमिर के मुस्लिम होने का पता चला, तब तक उसकी मनोदशा बदल चुकी थी। 14 जून, 2020 को आमिर ने अलीगढ़ के धर्मस्थल में उससे निकाह कर लिया। इससे उसके परिवार के लोगों ने उससे संबंध खत्म कर दिए।