चारबाग बस अड्डे की बसों की शिफ्टिंग 15 जनवरी से चरणबद्घ तरीके से शुरू होंगी। बसों को अब सिर्फ आलमबाग ही नहीं, बल्कि अवध बस अड्डे पर भी शिफ्ट किया जाएगा। इससे आलमबाग में लोड नहीं बढ़ेगा व यात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। हालांकि जाम के संकट से फिलहाल राहत की कोई तैयारी नजर नहीं आती।
रविवार को अमर उजाला लखनऊ संस्करण के माई सिटी में ”सड़कों तक लगेंगी बसों की कतारें, चरमराएगी व्यवस्था” शीर्षक खबर प्रमुखता से छापी गई थी। खबर में चारबाग बस अड्डे की बसों के आलमबाग टर्मिनल पर शिफ्टिंग के मसले को उठाया गया था। आलमबाग में 950 बसों की आवाजाही है। ऐसे में चारबाग की 315 बसों के शिफ्ट होने से लोड बढ़ जाएगा, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा जाएंगी।
अधिकारियों ने खबर को संजीदगी से लिया तथा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए अहम निर्णय लिए। इसके तहत अब चारबाग बस अड्डे की बसों को आलमबाग के साथ अवध बस अड्डे पर भी शिफ्ट किया जाएगा। गोरखपुर रूट पर चलने वाली बसें अवध से चलाई जाएंगी। जबकि कानपुर, रायबरेली, लालगंज रूट की बसों को आलमबाग शिफ्ट किया जाएगा। इससे काफी राहत हो जाएगी। हालांकि कितनी बसें किस बस अड्डे पर शिफ्ट होंगी, इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। खास बात यह है कि सभी बसों को चरणबद्घ तरीके से शिफ्ट किया जाएगा। ताकि बसों का संचालन प्रभावित न हो।
