{“_id”:”6979867601bc9076b90045dd”,”slug”:”agra-development-authority-to-review-flat-prices-proposal-for-international-indoor-stadium-approved-2026-01-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: इंडोर स्टेडियम बनेगा, सस्ते हो सकते हैं शास्त्रीपुरम हाइट्स के फ्लैट; ADA बोर्ड बैठक में हुए ये बड़े फैसले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एडीए की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सबसे पहले आय का ब्यौरा रखा गया। वहीं शास्त्रीपुरम हाइट्स में फ्लैट्स की कीमतों पर दोबारा विचार करने का निर्णय लिया गया।
एडीए बोर्ड की 151वीं बैठक में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी – फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आगरा विकास प्राधिकरण बोर्ड की 151वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए हैं। शास्त्रीपुरम हाइट्स में फ्लैट्स की कीमतों पर एडीए दोबारा विचार करेगा। ऐसे में फ्लैट सस्ते हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
Trending Videos
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एडीए ने बजट का खाका पेश किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 31 दिसंबर तक कुल 891.45 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि खर्च 543.38 करोड़ रहा। वर्ष 2026-27 में 1174.75 करोड़ रुपये विकास व अन्य कार्यों पर खर्च किया जाएगा। जबकि आय 1549.65 करोड़ होगी। मंडलायुक्त ने शहर के पर्यटन महत्व और उभरती खेल प्रतिभाओं को देखते हुए एक अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न आवासीय योजनाओं में फ्लैटों की बिक्री नहीं होने पर मंडलायुक्त ने चिंता व्यक्त की। शास्त्रीपुरम हाइट्स में 336 में से केवल 93 फ्लैट बिके हैं। ताजनगरी एडीए हाइट्स में 170 फ्लैट अलोकप्रिय संपत्ति हो गए। जिनकी एक मुश्त बिक्री का निर्णय हुआ है।