Prayagaraj Teenager Murder Case Soldier Arrested for Murdering Schoolgirl Called On Pretext Of Marriage Murder

Prayagaraj Teenager Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में जमीन में दफन मिली छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने पटियाला में तैनात आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार (26) को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। उसकी शादी तय होने के बाद से छात्रा अपने साथ शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए शादी करने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

Trending Videos

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि 10 नवंबर को कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा स्कूल जाने के बाद से लापता हो गई थी। इसके बाद 15 नवंबर थरवई के लखरावां गांव के पास जमीन में दफन शव मिला था। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बैग मिला। इसमें कॉपी-किताब के अलावा सिंदूर की डिबिया व शीशा था।

एक कॉपी पर दीपक नाम लिखकर उसके आगे मोबाइल नंबर लिखा था। इंस्टाग्राम की चैटिंग से भी सुराग मिले थे। घटना के बाद कैंट थाना क्षेत्र समेत अन्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बालसन चौराहे पर बाइक सवार आरोपी कैमरे में दिखा, उसके पीछे स्कूल ड्रेस में छात्रा बैठी थी। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें