
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा सफारी पार्क में शेरनी सोना के पांचवे शावक ने भी शनिवार रात दम तोड़ दिया। इससे सफारी प्रशासन में खलबली मची हुई। सफारी पार्क में संरक्षित पशुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पार्क की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
सफारी पार्क में शेरनी सोना ने छह जुलाई से 10 जुलाई के बीच पांच शावकों को जन्म दिया था। इनमें से चार शावकों की मौत 13 जुलाई तक हो गई थी। छह जुलाई की दोपहर 1:51 बजे पहले जन्मा शावक ही स्वस्थ बचा था। शेरनी के दूध न पिलाने की वजह से उसे नियो नेटल सेंटर में रखा गया था।
यहां चिकित्सकों की निगरानी में शावक को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार, बोतल से दूध पिलाया जा रहा था। सफारी प्रशासन उसके लगातार स्वस्थ होने का दावा कर रहा था, लेकिन इस बीच ही शनिवार रात पांचवे शावक ने भी दम तोड़ दिया। सफारी निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि शावक की मौत हो गई है।