ISI is expanding network like Bollywood film Suryavanshi, Kalim-Tehseem were connected with many terrorist

आईएसआई एजेंट कलीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शामली शहर के मोमीनपुर से पकड़े गए आईएसआई एजेंट कलीम से पूछताछ में प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब एसटीएफ को जांच में पता चला है कि कलीम और उसका भाई तहसीम सिर्फ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के ही संपर्क में नहीं थे, बल्कि पाकिस्तान के ही अन्य आतंकी संगठनों के भी संपर्क में थे। व्हाट्सएप पर देश की सुरक्षा से संंबंधित फोटो भेजे थे।

भारतीय सेना के जवानों, राफेल और सैन्य संस्थानों के भी भेजे फोटो

आतंकी संगठनों के लोगों को अनूपगढ़ के भारतीय सेना के जवानों, राफेल और अन्य सैन्य स्थानों के 15 से अधिक फोटो भेजे गए थे।

 

हालांकि, एसटीएफ अभी यह खुलासा नहीं कर रही कि दोनों पाकिस्तान के किन-किन आतंकी संगठनों के संपर्क में थे। वहीं कलीम के संपर्क में रहने वाले कई अन्य लोग भी एसटीएफ के रडार पर आ गए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *