
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से शनिवार को रजऊ परसपुर में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि रजऊ परसपुर में कॉलोनाइजर कमल मिश्रा और राम यादव करीब आठ बीघा जमीन में कॉलोनी बना रहे थे।
कॉलोनाइजर मनोज कुमार छह बीघा जमीन में अवैध रूप से भूखंडों का चिह्नांकन, बाउंड्रीवॉल और नाली बना रहा था। इन कॉलोनियों पर बीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें- UP: सद्दाम से निभाई दोस्ती… न खोली हिस्ट्रीशीट न लगाई चार्जशीट; किरकिरी के बाद अब बरेली पुलिस करेगी ये काम
बीडीए की ओर से जन सामान्य को सचेत किया गया है कि संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांगकर यह सुनिश्चित करे लें कि संपत्ति प्राधिकरण से अप्रूव्ड है या नहीं।
उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रभावी रूप से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता के अलावा प्रवर्तन की टीम मौजूद रही।