प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में मारे गए माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ के करीबी अफसार अहमद को यूपी-एसटीएफ ने बुधवार सुबह साउथ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के सल्लाहपुर निवासी अफसार के खिलाफ दो साल नौ माह पहले बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उस पर उमेशपाल हत्याकांड से पहले शूटरों को बरेली जेल में अशरफ से मिलवाने, जबरन वसूली, दंगा, आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य आरोप हैं। बरेली पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

Trending Videos

माफिया अशरफ वर्ष 2020 से 2023 के बीच बरेली स्थित केंद्रीय कारागार-2 में बंद था। जेल में आने वाले मुलाकाती अशरफ के खिलाफ दर्ज मुकदमों में गवाही देने वालों को धमकाते थे। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। इसको लेकर सात मार्च 2023 को बिथरी चैनपुर थाने में नई जेल चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने अशरफ व उसके करीबी सद्दाम, लल्ला गद्दी, दयाराम उर्फ नन्हें, सिपाही शिव हरि अवस्थी व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में अफसार अहमद का नाम सामने आया तो पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया। 

दिल्ली में छिपकर रह रहा था अफसार 

एसटीएफ की प्रयागराज इकाई के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अफसार के दिल्ली में छिपकर रहने की सूचना मिली थी। टीम ने साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित सपना स्टैंड के सामने कालका रोड से उसको गिरफ्तार किया। उसे बिथरी पुलिस को सौंप दिया  गया है। अफसार के खिलाफ वर्ष 2018 में कौशांबी जिले के कोखराज थाने में धोखाधड़ी और कूटरचना सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *