मथुरा के बलदेव में मंगलवार को सुबह हुए यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में भाई को खोजते हुए धौलपुर से आया दूसरा भाई गुहार लगा रहा है। परिजन भी उसे हर जगह ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। यह भी नहीं पता चल रहा है कि वह इस दुनिया में है भी या नहीं।

भाई शाहरुख पुत्र शब्बीर ने बताया कि उनका भाई भोलू पुत्र शब्बीर निवासी बाड़ी धौलपुर बस में परिचालक था। रात को भाई से बात भी हुई थी। उसने कहा था कि सब ठीक है, वह जल्द ही घर पहुंच जाएगा। घटना की सूचना मिलने पर उसकी बहन सितारा व मौसा जहूर रहमान समेत सभी परिजन आगरा, मथुरा, वृंदावन, पीएम हाउस पर पहुंचे, लेकिन भोलू नहीं मिला।

शाहरूख का कहना है कि जो जहां बता देता है, वहीं जाते हैं, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है। भाई व बहन ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भी दे दिया है। उन्होंने एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत, एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार, सीओ संजीव राय, थानाध्यक्ष रंजना सचान से गुहार लगाई है कि भाई नहीं मिला तो उसकी राख ही दे दो। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें