नकली दवा गिरोह के मुख्य आरोपी हिमांशु अग्रवाल को जमानत मिल गई है। होईकोर्ट में आऱोपी ने जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। 


Himanshu Agarwal Granted Bail in Fake Medicine Case in Agra

दवा कारोबारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


 नकली दवा बरामदगी के मामले में कमला नगर निवासी आरोपी हे मां मेडिको के संचालक हिमांशु अग्रवाल ने हाईकोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। हाईकोर्ट ने थाना मदन गेट में दर्ज मामले के आरोप में जमानत स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिए हैं।

Trending Videos

थाना मदन मोहन गेट में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार औषधि निरीक्षक आगरा नवनीत चौधरी ने एसटीएफ के साथ नकली दवाइयों की प्रदेश में आपूर्ति की सूचना पर सैयद गली मोती कटरा स्थित हे मां मेडिको के गोदाम पर छापा मारा था। वहां से 15 बोरे दवा, एक लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया।

 पुलिस ने आरोपी हिमांशु सहित चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए टीम के सामने एक करोड़ रुपये की रिश्वत भी लाकर दी थी। तब आरोपी हिमांशु अग्रवाल के विरुद्ध 24 अगस्त को भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 8 के तहत कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *