नकली दवा बरामदगी के मामले में कमला नगर निवासी आरोपी हे मां मेडिको के संचालक हिमांशु अग्रवाल ने हाईकोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। हाईकोर्ट ने थाना मदन गेट में दर्ज मामले के आरोप में जमानत स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिए हैं।
थाना मदन मोहन गेट में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार औषधि निरीक्षक आगरा नवनीत चौधरी ने एसटीएफ के साथ नकली दवाइयों की प्रदेश में आपूर्ति की सूचना पर सैयद गली मोती कटरा स्थित हे मां मेडिको के गोदाम पर छापा मारा था। वहां से 15 बोरे दवा, एक लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी हिमांशु सहित चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए टीम के सामने एक करोड़ रुपये की रिश्वत भी लाकर दी थी। तब आरोपी हिमांशु अग्रवाल के विरुद्ध 24 अगस्त को भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 8 के तहत कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।