Due to the relation with the same woman, a special friend became an enemy, he was killed by walking with a bri

hardoi murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई जिले में सवायजपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन लोगों ने ईंट से सिर और चेहरा कूचकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या और अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। बड़ौरा निवासी श्रीपाल (65) खेती करता था। सोमवार रात वह खेत में तैयार हो रही मूंगफली की फसल की रखवाली करने गया था। इसी दौरान गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर भन्नू सिंह उर्फ भानुप्रताप, केपी सिंह और वेदराम वहां पहुंच गए।

श्रीपाल के पुत्र राम वचन के मुताबिक तीनों लोग श्रीपाल को घसीटते हुए घर ले गए। भन्नू सिंह के मकान के बाहर ही बैठकर शराब पी गई। तीनों आरोपियों ने श्रीपाल को भी जबरन शराब पिलाई। इसी दौरान हुए विवाद में भन्नू, केपी सिंह और वेदराम ने ईंटों से सिर और चेहरा कूचकर श्रीपाल की हत्या कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *