एसएन मेडिकल कॉलेज में अभी 80 बेड की इमरजेंसी है। अब 10 मंजिला भवन होगा। 50 बेड का एडवांस आईसीयू भी तैयार किया जाएगा।

एसएन मेडिकल कॉलेज
{“_id”:”6972e82e2a3f1e0ff005467f”,”slug”:”200-bed-ultra-modern-emergency-facility-to-come-up-at-sn-medical-college-agra-2026-01-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: एसएन मेडिकल कॉलेज में बनेगी 200 बेड की मेगा इमरजेंसी, गंभीर मरीजों को मिलेगा सुपर स्पेशियलिटी इलाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

एसएन मेडिकल कॉलेज
एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी को अत्याधुनिक बनाने के साथ बेड की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। इसमें 200 बेड होंगे। यह 10 मंजिला बिल्डिंग होगी। जांच, सर्जरी समेत सभी तरह की सुविधा मिलेगी। 18 महीने में ये तैयार हो जाएगी। इससे दुर्घटना में घायल और अतिगंभीर मरीजों के लिए इलाज की बेहतर सुविधा हो जाएगी।