आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में एटीएम बूथ से रुपये निकालने गए युवक की मदद के बहाने से ठग ने उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक से मैसेज आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है।
नटराजपुरम, कमला नगर निवासी विनोद कुमार ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की सुबह 11 बजे वह कमला नगर स्थित एटीएम बूथ से रुपये निकालने गए थे। डेबिट कार्ड मशीन में लगाया। रुपये नहीं निकले तो वापस आने लगे। इस दौरान एक युवक अंदर आ गया। मदद करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने भरोसा कर अपना डेबिट कार्ड उसे दे दिया। उसने भी रुपये निकालने के लिए कार्ड मशीन में लगाया, पर रुपये नहीं निकले। इसके बाद वह कार्ड देकर चला गया। देखा तो वह किसी और के नाम से था। कुछ समय बाद बैंक से 40 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।
