आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और ऑटो चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
महताब बाग तिराहा के आगे एत्माद्दौला पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। देर रात करीब दो बजे गौतम नगर की ओर से आ रहे एक ऑटो को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो बदमाश सोहेल पुत्र नवी मोहम्मद निवासी नगला देवजीत और शशीकपूर उर्फ छुट्टा पुत्र सीताराम निवासी गौतम नगर के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने दोनों घायलों और उनके साथी आकाश पुत्र सुरेश निवासी गौतम नगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वह गैंग बनाकर शहर में खड़े ऑटो चोरी करते हैं। चोरी के बाद ऑटो को प्रकाश नगर निवासी कबाड़ी गोविंद की दुकान पर ले जाकर इंजन, चेसिस और नंबर प्लेट काटकर अलग कर दिया जाता है। ये पार्ट्स बाद में कबाड़ी के माध्यम से बेचे जाते थे।
आरोपियों के अनुसार 8 नवंबर को रामबाग फ्लाईओवर से चोरी किए ऑटो के इंजन और अन्य पार्ट्स को वे 14 नवंबर को चोरी हुए दूसरे ऑटो के सामान के साथ रविवार देर रात लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस की चेकिंग में पकड़ लिए ।
बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही चोरी के ऑटो, इंजन, चेसिस, नंबर प्लेट और अन्य सामान भी मिला है। घायल बदमाशों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश में दबिश दे रही है।
