आगरा के थाना हरीपर्वत में ऑयल कंपनी ने सरसों का तेल लेकर भुगतान न करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस तीन फर्मों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। कंपनी के अनुसार आरोपियों ने करीब 48.47 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
पूर्व मंत्री और सपा नेता रहे स्व. शिव कुमार राठौर का सलोनी ब्रांड के नाम से सरसों का तेल देश भर में प्रचलित है। उनकी कंपनी महेश एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि अफसार अहमद ने पुलिस को बताया कि कंपनी का दिल्ली और आगरा के संजय प्लेस में कार्यालय है। पश्चिम बंगाल की तीन फर्मों प्रियंका इंटरप्राइजेज, द्वारिका एडिबल ऑयल प्रा.लि. और श्री गणेश ट्रेडर्स ने अलग-अलग तिथियों में सलोनी ब्रांड के सरसों तेल के विभिन्न उत्पाद खरीदे। माल लेने के बाद भुगतान बाद में करने का भरोसा दिया गया।
लगातार तगादा और संपर्क के बावजूद रकम नहीं दी गई। प्रियंका इंटरप्राइजेज पर 13,91,450 रुपये, द्वारिका एडिबल ऑयल पर 17,56,425 रुपये और श्री गणेश ट्रेडर्स पर 17 लाख रुपये बकाया हैं। शुरुआत से ही विपक्षियों की नीयत धोखाधड़ी की थी। इस संबंध में पुलिस आयुक्त और थाना हरीपर्वत में शिकायत की गई, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
