
सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए अब तक 15 हजार रुपये की जगह नए सत्र से 25 हजार मिलेंगे। इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है। बेटी जन्म लेगी, तो लक्ष्मी के रूप में घर में सम्मान मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें नारी शक्ति वंदन अधिनियम सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष बाद 22 जनवरी को श्रीराम लला मंदिर में विराजेंगे। इसके बाद पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में पूरी हो चुकीं 238 करोड़ की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
वहीं, 448 करोड़ की 64 नई परियोजनाओं का मंच से ही बटन दबाकर शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी समाज तब तक समृद्ध नहीं हो सकता जब तक उस समाज में आधी आबादी सुरक्षित और सम्मान के साथ जीवन यापन न कर रही हो।