
पुलिस गिरफ्त में आरोपी चालक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 20 लाख रुपये की प्रतिबंधित शराब से भरे एक कंटेनर को चालक सहित पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। शराब की तस्करी आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर की जा रही थी। कंटेनर के डाले में एक डिवाइस लगाई गई। इसके साथ ही एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, जिससे गाड़ी का पीछा करने वाले पर चालक की नजर रहे।