आत्महत्या करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) सर्वेश सिंह के घर में सोमवार को लोगों का आना जाना लगा रहा। उनके जाने के बाद बेटियों के सवाल मम्मी और दादी को झकझोर रहे हैं, वह बार बार पूछ रहीं हैं पापा कहां चले गए। कब घर आएंगे। 

तीसरे नंबर की बेटी ने किसी के मोबाइल में पिता को रोते हुए देख लिया (वायरल वीडियो में) तो चीखने लगी। उसे रोता देखकर घर के अन्य लोग भी फूट फूट कर रोने लगे। भोजपुर के बहेड़ी ब्रह्मनान निवासी सर्वेश सिंह भगतपुर टांडा ब्लॉक के जाहिदपुर सीकमपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। 




Trending Videos

Sarvesh Singh himself had expressed his desire to become a BLO In Moradabad blo suicide Case

बीएलओ सर्वेश सिंह के आत्महत्या करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के पास सड़क पर जाम लगातीं महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला


सात अक्तूबर को उन्हें बूथ नंबर 406 का बीएलओ बनाया गया था। एसआईआर का कार्य पूरा न होने से परेशान होकर उन्होंने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। रविवार तड़के चार बजे परिजनों ने उनका शव फंदे पर लटका देखा था। 

 


Sarvesh Singh himself had expressed his desire to become a BLO In Moradabad blo suicide Case

आत्महत्या करने वाले बीएलओ सर्वेश सिंह का फाइल फाटो
– फोटो : अमर उजाला


सोमवार को दिनभर बीच बीच में उनके घर अलग-अलग संगठन, अधिकारी और गांव के लोगों का आना जाना लगा रहा है लेकिन जाने के बाद तनिष्क, माही, नाइयू और रूही अपनी मां बबली और दादी सोमवती अपने पिता के बारे में सवाल कर रही हैं। 

 


Sarvesh Singh himself had expressed his desire to become a BLO In Moradabad blo suicide Case

बीएलओ सर्वेश सिंह का सुसाइड नोट
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वह बार बार पूछ रही हैं कि पापा कहां चले गए। कब वापस आएंगे। माही और नाइयू ने पिता के बिना खाना खाने से इन्कार कर दिया। दादी और मम्मी ने बेटियों को समझाकर किसी तरह थोड़ा बहुत भोजन कराया। 


Sarvesh Singh himself had expressed his desire to become a BLO In Moradabad blo suicide Case

रोते-बिलखते बीएलओ सर्वेश सिंह की मां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो गांव में हर कोई देख देख रहा है। तीसरे नंबर की बेटी नाइयू ने सोमवार को किसी के मोबाइल में अपने पिता को देखा तो वह चीख चीखकर रोने लगी। किसी तरह मम्मी और दादी ने बच्ची को समझाकर शांत कराया है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *