आगरा के थाना सदर क्षेत्र के शहजादी मंडी में आस्ट्रेलिया गए दंपती के घर के ताले तोड़कर चोर लाखों के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने 5 दिन बाद घटना का खुलासा किया। पुलिस ने कैटरिंग का काम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वो रात में कैटरिंग काम करते हैं। विदेश जाने से पहले दंपती ने सफाई के काम के लिए अपने परिचित के माध्यम से उन्हें बुलाया था। इस दाैरान दंपती के बाहर जाने का पता चलने पर आरोपियों ने चोरी की योजना बनाई थी।

एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि शहजादी मंडी निवासी राजीव माथुर और पत्नी मिनी माथुर 19 जनवरी को अपने बच्चों के पास आस्ट्रेलिया गए थे। मिनी माथुर रिटायर्ड शिक्षक हैं। घर के बराबर में रहने वाले रिश्तेदार ने 25 जनवरी को घर के दरवाजे खुले देखे। रिश्तेदार ने वीडियो कॉल कर घटना की जानकारी दी। चोर अलमारी और लॉकर खोलकर लाखों के जेवरात और रुपये ले गए थे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की।

बृहस्पतिवार को नैनाना जाट जाने वाले रास्ते से उखर्रा निवासी संतोष, बादल और विजय को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने घर में चोरी की थी। पूछताछ में पता चला कि दंपती ने विदेश जाने से पहले अपने घर में सफाई के कार्य के लिए परिचित पेंटर की मदद से मजदूर बुलाए थे। मजदूर जब घर आए तो दंपती की बात भी सुनते रहे। उन्हें पता चल गया कि दोनों जाने वाले है। घर पर ताला लगाकर जाएंगे। सफाई करके जाने के बाद वो रेकी करते रहे। 5 दिन बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के जेवरात सुरक्षा विहार निवासी महिपाल सिंह को बेच दिए। आरोपी कैटरिंग का काम करते हैं। बंद घर मिलने पर चोरी भी कर लेते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *